प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। नवरात्र के शुभ मुहूर्त का असर है या फिर जल्द ही सर्किल रेट के बढ़ने की खबर, इन दिनों जमीनों की जमकर खरीद-फरोख्त हो रही है। शुक्रवार को नौ सहायक निबंधक कार्यालयों में 393 बैनामे हुए और इससे चार करोड़ 92 लाख 62 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। सदर, सोरांव, बारा और फूलपुर तहसीलों में सबसे ज्यादा खरीद-फरोख्त हुई है। सदर तहसील के सहायक निबंधक प्रथम कार्यालय में शुक्रवार को कुल 65 बैनामे हुए। सहायक निबंधक प्रथम चतुर्भुज पांडेय ने बताया कि इससे एक करोड़ 64 लाख रुपये का राजस्व मिला है। सदर दो में कुल 63 बैनामों से 90 लाख रुपये का राजस्व मिला है। कोरांव तहसील में कुल नौ बैनामे हुए, जिससे चार लाख 25 हजार रुपये का राजस्व मिला। मेजा तहसील में 24 बैनामों से 8.48 लाख, सोरांव में 63 बैनामों से 47.54 लाख, बारा में ...