उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। हापुड़ जिले में लेखपाल सुभाष मीणा की आत्महत्या के विरोध में लेखपाल संघ ने सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों और लेखपालों ने कहा कि बिना जांच के झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक र्कारवाई कर दी गई। इससे परेशान लेखपाल को आत्महत्या करनी पड़ी। संघ ने हापुड़ जिलाधिकारी की कार्यशैली को जमकर कोसा। सदर तहसील के अलावा जिले की सभी छह तहसीलों पर प्रदर्शन हुए। हसनगंज तहसील में लेखपालों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग के साथ मृतक लेखपाल के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग रखी है। प्रदर्शन में बृजेश प्रताप सिंह, नरेंद्र यादव, विनय तिवारी, सचिन कनौजिया, पीयूष पांडे आदि लेखपालों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम प्रज्ञा पांडे को ज्ञापन सौंपा। सफीपुर में झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष म...