गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम। जिले के तहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री कम होने से राजस्व में कमी आई है। जिनमें कर्मचारियों और वकीलों की नए सिस्टम में अपरिपक्वता, पोर्टल में तकनीकी खामियां और संयुक्त संपत्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान न हो शामिल है। इन समस्याओं के कारण, रजिस्ट्री की संख्या में कमी आई है, जिससे अपेक्षित राजस्व से कम आमदनी हो रही है। तहसील के अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन में अभी माह भी पूरा नहीं हुआ है। महीना पूरा होने के बाद आकलन किया जाएगा। 15 दिनों में तहसीलों में रजिस्ट्री के लिए तीन सौ से अधिक रजिस्ट्री के आवेदन आ चुके है। तहसीलों में 50 से अधिक लोगों की ऑनलाइन रजिस्ट्री हुई। सोमवार गुरुग्राम तहसील में एक दिन 11 रजिस्ट्री ऑनलाइन की गई है। जबकि तहसीलों में पहले पांच सौ से अधिक रजिस्ट्री होती थी। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होन...