आगरा, अक्टूबर 28 -- जनपद में एसआईआर शुरू हो गया है। कासगंज व पटियाली के एसडीएम ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एसआईआर के संबंध में चर्चा कर जानकारी दी। मंगलवार को एसडीएम कासगंज संजीव कुमार ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं। उन्हें केवल आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया एन्यूमरेशन फॉर्म भरकर देना होगा। वहीं, जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में दर्ज नहीं हैं, उन्हें एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की प्रति संलग्न करनी होगी। इसके अतिरिक्त, ऐसे नए मतदाताओं को अपने माता-पिता में से किसी एक का पहचान संबंधी दस्तावेज भी प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग दें, ...