मेरठ, जुलाई 15 -- प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिले की तीनों तहसीलों में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फर्जी दर्ज किए जा रहे मुकदमों को लेकर आक्रोश जताया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर फर्जी मुकदमों को निरस्त कराने और निष्पक्ष कार्रवाई एवं न्याय की मांग की। मवाना तहसील पर जिला अध्यक्ष गौरव भाटी, मेरठ तहसील पर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कौशिक एवं सरधना तहसील पर सैय्यद रिहानुद्दीन और जितेंद्र पांचाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे। नसीम कुरैशी, जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, शिवदत्त शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, नसीम सैफी, विजय चिकारा, राकेश कुशवाहा, डा आदेश शर्मा,मास्टर आसिफ, नवीन गुर्जर, ज़ुबेर कुरैशी, विनोद कामिल, भूरा मंडली, सलीम अल्वी, उमरदराज़, मूलचंद भाटी, नासिर त्यागी, सुबने...