सोनभद्र, अप्रैल 30 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल सिविल सोसायटी ने प्रदेश के मुख्य मंत्री और ऊर्जांमंत्री से तहसील-नगरपंचायत क्षेत्रों में भी जनपद मुख्यालयों की तरह रोस्टिंग फ्री निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है। बुधवार को भेजे गये प्रतिवेदन में मांग की गयी है कि बीते साल की गर्मियों की तुलना में चालू गर्मियों में प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में लगभग 4620 मेगावाट का इजाफा हो चुका है। उत्पादन निगम के ओबरा सी की 1320 मेगावाट की दो इकाइयां,जवाहर पुर की 1320 मेगावाट की दो इकाइयां,पनकी की 660 मेगावाट की एक इकाई से पूर्ण क्षमता से उत्पादन इन गर्मियों में होना शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त एनयूपीपीएल घाटम पुर की 660 मेगावाट की एक तथा टीएचडीसी खुर्जा की 660 मेगावाट की एक इकाई भी प्रदेश को बिजली देना शुरू कर चुकी है। इन सात इका...