सहारनपुर, सितम्बर 24 -- एचएवी इंटर कालेज देवबंद में तहसील स्तरीय बालक वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का उद्धाटन विद्यालय प्रबंध समिति के उप प्रबंधक संजीव त्यागी, सदस्य जगदेश्वर त्यागी, प्रधानाचार्य हेम सिंह और खेल प्रशिक्षक विजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ सहित लम्बी कूद और ऊंची कूद सहित अन्य खेलों में छात्रों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान शिवओम त्यागी, अमित ...