बागेश्वर, सितम्बर 2 -- तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा का असर गरुड़ तहसील दिवस में भी देखा। महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। इससे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, जल संस्थान, ग्रामीण नियंत्रण विभाग, पीएमजीएसवाई, बाल विकास, उद्यान विभाग, कृषि, पशुपालन, सिंचाई विभाग, इंडेन गैस सर्विस के अधिकारी पहुंचे थे। नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा ने पूर्व में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर चर्चा की। साथ ही सभी अधिकारियों को मोबाइल चौबीस घंटे ऑन रखने और अपने विभागीय नुकसान को आपदा में दर्ज कराने को कहा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, वन क्षेत्राधिकार...