एटा, नवम्बर 20 -- तहसीलदार संदीप सिंह को तत्काल स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर तहसील बार एसोसिएशन का न्यायिक बहिष्कार 21वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामनिवास यादव का कहना है कि पूर्व में तहसीलदार के गलत आचरण एवं भ्रष्टाचार के चलते आंदोलन के बाद जिला प्रशासन ने संदीप सिंह को हटाया गया था। दो महीने तक तहसील में तहसीलदार का पद रिक्त होने के बाद दोबारा से संदीप सिंह को जलेसर पर तैनात किया गया। तहसील परिसर में निकाले गए जुलूस में सचिन, गौरव जादौन, रमेश पाल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह यादव, जेपी सिंह, राजेश कुमार कुलश्रेष्ठ, कमलेश सारस्वत, प्रमोद कुमार राठी, राजेश कुमार शर्मा, रामनरेश यादव, सुनील कुमार, जयशंकर गौड़, डीके यादव, सुनील कुमार यादव, एदल सिंह बघेल, ...