पीलीभीत, सितम्बर 7 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को तहसीलदार सदर अर्चि गुप्ता ने मरौरी ब्लॉक क्षेत्र की देवीपुरा गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने गौशाला में भ्रमण करके गोवंश के आवासीय स्थल को देखा। उन्होंने गोवंश पशुओं के लिए चारा, भूसा, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को देखकर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाढ़ के दृष्टिगत पशुओं के उपचार के लिए पौटा खुर्द में पशु आरोग्य शिविर लगाया गया, जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...