कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर। सदर तहसील की न्यायिक कोर्ट से पैसे का लेन देने करते वीडियो वायरल होने के बाद हटाए गए तहसीलदार न्यायिक की जगह पर तहसीलदार सदर को न्यायिक का चार्ज दिया गया है। अब तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी दोहरी भूमिका निभाएंगे। डीएम ने अतिरिक्त चार्ज का आदेश जारी कर दिया है। अब दोषी कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। वीडियो में फोटो दिखने के बावजूद उनका नाम एफआईआर में नहीं है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एसडीएम सदर ने बताया कि तहसीलदार न्यायिक रहे कैलाश यादव से सवाल जवाब करके कारीगर के खिलाफ रिपोर्ट न दर्ज कराने की वजह को पूछा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...