पीलीभीत, अप्रैल 14 -- न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद भी कुछ लोगों ने जमीन की बिक्री कर दी। यही नहीं बैनामा भी कर दिया गया। डीएम से हुई शिकायत के बाद एडीएम विरा. ऋतु पूनिय ने तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार का जवाब तलब किया है। दो दिन में आख्या मांगी है। साथ ही जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कायस्थान निवासी निशा देओल पत्नी सत्य प्रकाश देवल ने सात अप्रैल को डीएम को दी शिकायत में कहा कि विवादित संपत्ति पर यथास्थित बनाए रखने का कोर्ट का आदेश था। बावजूद धोखाधड़ी और जालसाजी कर पूरे अंश की बिक्री करने का प्रयास किया गया। अलग अलग तारीखों में जमीन का पूर्ण अंश का बैनामा कर दिया गया। कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन किया गया। महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त जमीन उसके नाम कराने की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर एडीएम न...