सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा तहसील सभागार में बार एसोसिएशन की गुरुवार को अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा तहसीलदार न्यायालय की कार्यप्रणाली को लेकर मिल रही मौखिक शिकायतों के मद्देनजर की गई। इसमें अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि तहसीलदार व उनके पेशकार के स्थानांतरण तक तहसीलदार न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। अधिवक्ताओं ने बताया कि बुधवार को न्यायालय में चल रहे समस्त वादों की अगली तिथि नियत कर दी जाए, इसकी विधिवत सूचना सभी न्यायालयों को पहले ही भेज दी गई थी। इसके बावजूद तहसीलदार न्यायालय द्वारा बार एसोसिएशन की इस मांग की अनदेखी की गई और न्यायिक कार्य यथावत संचालित होते रहे। अधिवक्ताओं ने इसे न सिर्फ असंवेदनशीलता माना बल्कि इसे बार और पीड़ित पक्षों ...