गंगापार, अगस्त 28 -- दोपहर बारह बजे के लगभग तहसील मुख्यालय पर उस समय हड़कम्प की स्थिति हो गई, जब तहसीलदार रोशनी सोलंकी से नाराज मेजा के अधिवक्ताओं ने कार्यालय के सामने पहुंच तहसीलदार वापस जाओ का नारा लगाने लगे। अधिवक्ताओं का गुस्सा देख तहसीलदार ने कार्यालय का कमरा अंदर से बंद कर लिया। पुलिस को सूचना दी तो प्रभारी निरीक्षक मेजा दीन दयाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार कार्यालय पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर तहसीलदार अपने वाहन पर बैठ एसीपी कार्यालय पहुंच गई, तहसीलदार के पहुंचने पर बार एसोसिएशन मेजा के मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी अधिवक्ताओं के साथ एसीपी कार्यालय पहुंच एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय के सामने तहसीलदार रोशनी सोलंकी व अधिवक्ताओं के बीच नाराजगी की बात रखते हुए कहा कि तहसीलदार समय पर अपने कार्यालय कभी नहीं पहुंचती जिससे वादकारियों व अन्य ...