रुद्रपुर, मई 6 -- सितारगंज। सितारगंज में तैनात तहसीलदार पूजा शर्मा का नैनीताल जिले में स्थानान्तरण हो गया है। नैनीताल जिले में तैनात सचिन कुमार को हरिद्वार स्थानान्तरित किया गया है। आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद चंद्रेश कुमार ने मंगलवार को स्थानान्तरण के आदेश जारी किये हैं। सचिव ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश देते हुए जनपद में नवीन तैनाती में योगदान सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं। तहसीलदार पूजा शर्मा का डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने 16 अप्रैल को तहसीलदार खटीमा के पद पर स्थानान्तरण किया था। 17 अप्रैल को डीएम ने अपिरहार्य कारणों से आदेश को स्थगित कर दिया था। इस बार तहसीलदार पूजा शर्मा को दूसरे जनपद में स्थानान्तरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...