संभल, जुलाई 8 -- शहर के रायसत्ती क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई दुकानों और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। जिसकी भनक मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रायसत्ती क्षेत्र में लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानों के आगे स्लैब डाल रखे थे। जिससे यातायात बाधित हो रहा था और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...