बिजनौर, सितम्बर 14 -- नगर के कराल फाटक के पास बिना अनुमति के अवैध खनन कर रहे तीन मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को तहसीलदार ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया। तहसीलदार आलोक कटियार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह गश्त पर थे तो कराल फाटक से रोडवेज बस स्टैंड की ओर से अवैध रूप से मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां आ रही थी। तीनों ट्रैक्टर ट्राली के चालकों को रोका और उनसे कागज दिखाने के लिए कहा कागज नहीं दिखा पाए और मिट्टी से भरे तीनों ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। तहसीलदार की इस कार्यवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को सीज कर दिया। उन्होने बताया की इस कार्रवाई के लिए संस्तुति कर एसडीएम को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के ...