उरई, नवम्बर 20 -- कालपी। संवाददाता तहसीलदार अभिनव तिवारी ने महेवा ब्लाक क्षेत्र में एसआईआर प्रक्रिया की हकीकत परखी। इस दौरान उन्होनें लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देकर फार्म भरने की भी जानकारी दी। मतदाता सूची को दुरूस्त करने के लिए एसआईआर प्रक्रिया शुरू की है जो 4 दिसम्बर तक जारी रहेगी इसमे प्रत्येक मतदाता को अपने को 2003 की सूची में उपलब्ध मतदाता से सम्बन्ध स्थापित करना है और ऐसा न कर पाने की स्थित मे व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित रह सकता है। इस अभियान के तहत सभी बीएलओ को फार्म देकर उन्हें वितरित करने तथा उन्हे भरवाकर फिर से वापस लेकर उन्हें निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है और यह काम एक निर्धारित समय सीमा मे पूरा किया जाना है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम की निगहबानी भी की जा रही है जिसके चलते तहसी...