उरई, दिसम्बर 14 -- कालपी। राजनीतिक दलों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) तथा बीएलओ की मौजूदगी में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। एसडीम व तहसीलदार अभिनव तिवारी ने बूथों का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने ग्राम छौंक के पोलिंग बूथ में औचक तरीके से पहुंचकर बीएलओ व बीएलए से भेंट कर एसआईआर की हकीकत जानी। इस दौरान पर्यवेक्षक लेखपाल राघवेंद्र सिंह सचान आदि लोग मौजूद रहे। तहसीलदार ने बीएलओ व बीएलए से कार्यों की हकीकत जानकर आवश्यक निर्देश दिए। उसरगांव में पर्यवेक्षक के तौर पर लेखपाल सत्येंद्र महान मौजूद रहे। इसी क्रम में कालपी नगर के परिषदीय विद्यालयों उदनपुरा कालपी बूथ संख्या 271 व 272 का तहसीलदार के द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां पर बूथ लेवल एजेंटों के अलावा बीएलओ अवधेश कुमार व लेखपाल पर्यवेक्षक प्रशांत गौतम मौजूद रहे।

हि...