कन्नौज, नवम्बर 19 -- तालग्राम, संवाददाता। पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय तालग्राम में बुधवार को तहसीलदार अवनीश कुमार और नायब तहसीलदार रामप्रकाश ने बीएलओ के साथ बैठक की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष एसआईआर अभियान की समीक्षा के दौरान तहसीलदार ने बीएलओ की धीमी कार्यशैली पर कड़ी नाराज़गी जताई। तहसीलदार अवनीश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची को सही और अद्यतन करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। लेकिन कई बीएलओ निर्धारित समय के बाद भी घर-घर सर्वेक्षण और गणना फॉर्म के वितरण में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 नवंबर तक हर घर में गणना फॉर्म पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित था। मगर जमीनी स्तर पर प्रगति संतोषजनक नहीं है। कई क्षेत्रों से यह शिकायतें मिली हैं कि बीएलओ न तो समय से घर-घर पहुँच रहे हैं और न ही गणना फॉर्म सही तरीके से भ...