गाजीपुर, जून 28 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। जखनियां के तहसीलदार ने चेयरमैन के विरोध के बावजूद महावीर मंदिर के निकट स्थित पोखरा को मत्स्य पालन के लिए पट्टाधारी छम्मी देवी धीमर को कब्जा दिला दिया। हालांकि यह पोखरा वर्तमान में नगर पंचायत और कुछ अंश रेलवे के क्षेत्र में आता है, लेकिन खतौनी में यह हरदिया ऊर्फ सिवान गांव पोखरी के रूप में दर्ज है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार जखनियां के एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने पट्टाधारी को मौके पर ले जाकर कब्जा दिलाया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू ने आपत्ति जताते हुए तहसीलदार के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 में जब नगर पंचायत का गठन हुआ, तब इसका सीमांकन आसपास के कई गांवों की जमीन को लेकर किया गया था। नगर पंचायत के गजट में जिन गांवों की जमीन ली गई थ...