रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- काशीपुर। तहसीलदार ने दो पटवारियों को अतिरिक्त क्षेत्र जबकि दो अन्य पटवारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व उप निरीक्षक शिशु कुमार का स्थानांतरण काशीपुर तहसील से जसपुर तहसील कर दिया गया। जबकि चार राजस्व उपनिरीक्षक को अतिरिक्त क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तहसीलदार पंकज चंदौला ने बताया कि 6 नवंबर को तहसील काशीपुर में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार वर्तमान में सरवरखेड़ा के अलावा शिवलालपुर डल्लू का अतिरिक्त कार्य देख रहे थे। अब उनको शिवलालपुर डल्लू की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...