हाथरस, मई 11 -- सासनी। तहसील क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी में करीब एक दशक से भी अधिक समय पूर्व से अवैध कब्जा धारियों से तहसीलदार रजत कुमार ने अपनी टीम के साथ पंचायत की जमीन को कब्जामुक्त कराया। एसडीएम प्रज्ञा यादव को काफी समय से गांव गारवगढी में एक पंचायती जमीन पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा होने की शिकायत मिल रही थी। इस जमीन को कब्जामुक्त कराने की जिम्मेदारी एसडीएम ने तहसीलदार रजत कुमार को दी। तहसीलदार ने जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाते हुए प्रशासनिक टीम का गठन किया और गांव गारवगढी की ओर चल दिए। तहसीलदार ने टीम में राजस्व निरीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री और क्षेत्रीय लेखपाल सचिन शर्मा को साथ लिया और गांव गारवगढी पहुंचे जहां उन्होंने टीम द्वारा जमीन की माप और जांच की। जांच में पाया गया कि गाटा संख्या 395/.080 पर स्थित पंचायत घर की भूमि और गाटा...