बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। स्थानीय नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड में स्थित तालाब के नाम अंकित गाटा संख्या 110 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने अतिक्रमण को हटवाया। गांधीनगर वार्ड निवासी नारायण पाल ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन समेत जिले के अन्य अधिकारियों को शिकायत किये थे कि वार्ड के कुछ लोगों ने तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसको तत्काल हटवाया जाए। नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने बताया कि राजस्व टीम के साथ मौके पर देखा गया कि तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अस्थायी अतिक्रमण किया गया है। नगर पाचायत की टीम के सहयोग से तालाब पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक ललित मिश्रा, लेखपाल देवेंद्र प्रताप, संजय कुमार, आदर्श सिंह, प्रमोद उपाध्याय, विनोद पाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी...