पीलीभीत, सितम्बर 29 -- अमरिया। अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव ऐंठपुर बढ़वार के मजरा बहादुरगंज में ग्राम पंचायत की तीन बीघा ज़मीन को चिंहित कर कब्जा मुक्त करा कर ग्राम प्रधान के सुपुर्द की। तहसील क्षेत्र के गांव बहादुरगंज में असगर अली आदि ग्राम पंचायत की ज़मीन पर वर्षों से कब्जा जामाए बैठे थे जिसका हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा था। मुकदमा हारने के बाद भी ज़मीन पर काबिज बने हुए थे। आज तहसीलदार विदेह सिंह ने टीम के साथ पहुंच कर तीन बीघा ज़मीन जिसमें धान की फसल खड़ी थी, जिसे कब्जा मुक्त कराकर ग्राम प्रधान कर्मजीत सिंह के सुपुर्द कर दी गई है। तहसीलदार विदेह सिंह ने बताया कि कोर्ट से मुकदमा हारने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा गया था। आज तीन बीघा ज़मीन जिस पर धान की फसल खड़ी थी, जिसे कब्जा मुक्त करा दिया गया है और प्रधान के सुपुर्द कर दी गई है। फसल काट ...