हरिद्वार, फरवरी 11 -- जगजीतपुर में मिट्टी डालकर बंद किए गए नाले को तहसीलदार प्रियंका रानी ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर खुलवा दिया है। नल बंद होने से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की थी। तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि जगजीतपुर में कनखल की ओर से पायलट बाबा आश्रम की ओर जा रहे एक नाले को एक भू स्वामी द्वारा मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। नल बंद होने से गंदा पानी लोगों के घरों में आ रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने जिला अधिकारी से की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...