रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- शक्तिफार्म। निर्मलनगर में शुक्रवार को तहसीलदर हिमांशु जोशी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व लोडर को जब्त कर लिया। जबकि कुछ माफिया वाहन लेकर भाग निकले। शक्तिफार्म के निर्मलनगर बीस क्वार्टर के आसपास धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है। एक व्यक्ति प्रशासन व अफसरों पर दबाव बनाकर व ग्रामीणों को धमकाकर अवैध खनन का कारोबार दिन-रात चलता है। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को तहसीलदार हिमांशु जोशी ने राजस्व कर्मियों की टीम के साथ खनन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। मौके पर मिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली व लोडर जब्त कर लिया। तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...