मऊ, जुलाई 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील क्षेत्र के कुल चार गांवों में हुए अतिक्रमण को कोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार ने गुरुवार को पुलिस के साथ पहुंचकर हुए अतिक्रमण को हटवाया। तीन गांवों में लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटवाने में जुट गए। वहीं, जुड़नपुर गांव में पोखरी की जमीन पर हुए अतिक्रमण को पर बुलडोजर लगाकर खाली कराया। तहसील के ग्राम बंदीघाट, जमालपुर, जुड़नपुर और पट्टी गांव में हुए अतिक्रमण को संबंधित लेखपाल और कानूनगो को भेजकर तहसीलदार ने इसकी रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट सही पाए जाने पर गुरुवार को तहसीलदार अनीश सिंह ने कानूनगो, लेखपाल और पुलिस टीम के साथ इन गांवों में पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जिस पर तीन गांव में लोगों द्वारा तहसीलदार के निर्देश पर स्वयं अतिक्रमण हटा लिया गया। इसके बाद तहसील प्रशासन की टी...