हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- सरीला। नगर पंचायत गोहांड द्वारा संचालित रैन बसेरा का तहसीलदार राममोहन ने निरीक्षण किया। इस रैन बसेरा में महिला-पुरुष के लिए कुल आठ बेड की व्यवस्था की गई है। शौचालय में साफ-सफाई, पीने के पानी की उपलब्धता और ठंड से बचाव के लिए अलाव के लिए लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। रैन बसेरा में रखे गए रजिस्टर में अब तक तीन व्यक्तियों के रुकने की पुष्टि हुई। तहसीलदार ने नगर पंचायत के लिपिक विशाल को निर्देश दिए कि रैन बसेरा का प्रचार-प्रसार कराएं, बस स्टैंड पर बैनर लगाएं ताकि जरूरतमंद खुले में न सो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...