संभल, जनवरी 12 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव पीपलवाड़ा के जंगल में मशीनों की मदद से मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिलने पर तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। टीम के पहुंचने से पहले ही मिट्टी खनन में लगे लोगों ने मशीनें हटा दीं। जबकि मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तहसीलदार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर धनारी पुलिस को सौंप दिया। तहसीलदार रविन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में खनन माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...