अलीगढ़, अगस्त 20 -- जट्टारी। टप्पल क्षेत्र के गांव ताहरपुर में ग्राम पंचायत व पोखर आदि की जमीनो पर किए गए कब्जे को न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार अवनीश कुमार की मौजूदगी में थाना पुलिस व राजस्व विभाग टीम पंकज कुमार राजस्व निरीक्षक, प्रवीन कुमार क्षेत्रीय लेखपाल, राहुल कुमार लेखपाल ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान धारा 67 में गांव स्थित पोखर भूमि गाटा संख्या 135, बंजर भूमि गाटा संख्या 134 तथा पीली मिट्टी गाटा संख्या 137 पर किये गए अधिकृत कब्जे की चारदीवारी तथा उस पर बने भवनों पेड़ आदि को जेसीबी के माध्यम से नष्ट कराकर समतल करा दिया तथा जमीन को ग्राम सेक्रेटरी रामेश्वर के सुपुर्द कराकर जमीन पर तारकशी कराने के लिए निर्देशित किया गया है। ताहरपुर ग्राम पंचायत की जमीन, पोखर व पीली मिट्टी पर काफी समय से एक किसान नेता द्वारा पक्के ...