शामली, जुलाई 15 -- पवित्र सावन मास के अवसर पर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तहसीलदार ऊन एवं थाना प्रभारी द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया। जिसमें यमुना नदी पर भी बेरीकेडिंग एवं कांवड़ियों के स्नान को लेकर सुरक्षा अलर्ट किया। सावन मास के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते ऊन तहसील के कार्यवाहक तहसीलदार गौरव सांगवान एवं कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर फोर्स के साथ मेरठ करनाल हाईवे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद यमुना नदी का भी निरीक्षण किया। जिसमें कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर अधिनस्थों को विशेष दिशा निर्देश दिए। मेरठ करनाल हाईवे पर कांवड़ यात्रियों का आवागमन शिव रात्रि के नजदीक बढ़ता है। हालांकि कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर लगातार स्वास...