हरनही (गोरखपुर), अगस्त 1 -- यूपी के गोरखपुर में सदर तहसील में रहते हुए गालीबाज तहसीलदार के रूप में चर्चा में आए ध्रुवेश कुमार सिंह शुक्रवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। खजनी में तैनात तहसीलदार ने इस बार एसडीएम के पेशकार को अपशब्द कह दिया। इससे आहत होकर पेशकार ने डीएम को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इस घटना के विरोध में राजस्व विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए। खजनी के साथ ही आसपास की तहसीलों गोला और बांसबांव में कर्मचारियों ने तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार कर दिया। हालांकि, इस मामले में तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में पेशकार सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि 29 जुलाई को तहसीलदार के पेशकार द्वारा एसडीएम खजनी के पोर्टल पर उप्र राजस्व संहिता 2006 धारा-34 का एक वाद स्थानांतरित किया गया। राजस्व संह...