पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पूरनपुर, संवाददाता। मनरेगा भवन में चल रहे एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का तहसीलदार आशीष गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। बीएलओ तथा संबंधित कर्मचारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली। तहसीलदार ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाने के निर्देश दिए। मौजूदा समय में एसआईआर का काम चल रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए मनरेगा भवन में भी काउंटरों को लगाया गया। शनिवार को तहसीदार वहां पहुंचे। निरीक्षण कि दौरान उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक मतदाता पहचान की सुविधा पहुंचना प्रशास...