बिजनौर, जून 26 -- नगीना में जमीन के दाखिल खारिज मामले में रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने गुरुवार को तहसीलदार कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान परिवार के एक सदस्य ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि तहसील कर्मियों और लोगों ने उसे समय रहते रोक लिया। व्यक्ति द्वारा आत्मदाह के प्रयास की जानकारी होते ही हंड़कंप मच गया। पुलिस ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उधर, तहसीलदार ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि नियमानुसार दाखिल खारिज हुआ है। तहसीलदार के अर्दली की तहरीर पर चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नगर के मोहल्ला सरायमीर निवासी आदिल अब्बास, शाहनवाज हैदर, कमर हैदर व अली अब्बास गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे अपने परिवार की महिलाओं व बच्चों के साथ नगीना तहसीलदार कार्यालय पर पहुंचे...