मुजफ्फर नगर, मई 11 -- शुकतीर्थ में गंगा घाट से सिल्ट व मिट्टी को हटाने का कार्य चल रहा है। जेसीबी से खुदाई कर घाट से सिल्ट व मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है। रविवार को नवागंतुक तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता व नायब तहसीदार ब्रजेश सिंह ने गंगा घाट पर हटाई जा रही सिल्ट व मिट्टी आदि के कार्य का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा से जलकुम्भी निकालकर साफ सफाई की। तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि गंगा की सफाई हमारी प्राथमिकता में है। प्रत्येक रविवार को गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से गंगा व गंगा घाट पर साफ सफाई की जाती है। रविवार को नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा, श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डॉ. महकार सिंह, मैनेजर देवेन्द्र आर्य, पं. विनोद श...