सीतापुर, सितम्बर 19 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर तहसील में गुरुवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने बिगुल फूंक दिया है। इसके साथ ही मांग न पूरी होने पर वकीलों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। मौके पर पहुंचे लोकसभा सीतापुर के सांसद राकेश राठौर ने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए डीएम से वार्ता करने की बात कही है। अधिवक्ताओं ने सांसद का स्वागत करते हुए अधिवक्ता हॉल बनाए जाने की मांग की है। जिसके बाद सांसद ने अपनी निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। धरना प्रदर्शन को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश वर्मा, महामंत्री कृपा शंकर पांडे व अधिवक्ता रोहित गौड़ के एक मंडल ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी है। बार एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया जब तक एसडीएम तहसीलदार का स्थानांतरण नही...