एटा, नवम्बर 29 -- तहसील मुख्यालय पर तीसरी बार तैनात किए गए तहसीलदार संदीप सिंह को हटाई जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। शनिवार सुबह विरोध में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी की। बता दें कि अधिवक्ताओं के आंदोलन के चलते गरीब, किसान, मजदूर के कार्य नहीं हो पा रहे। दाखिल खारिज एवं अन्य मुकदमों में कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नया तहसीलदार न्यायालय का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रखा है। बहिष्कार के चलते कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। कार्य न होने के कारण वादकारियों को परेशानी हो रही है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास यादव का कहना है कि मौजूदा वर्ष में आधे से अधिक दिन तहसीलदार को हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन होते रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...