फिरोजाबाद, जुलाई 13 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील में बीते दिनों डीएम एवं एडीएम को मिली खामीयों को लेकर उप जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। तहसील सदर एसडीएम को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। इस संबंध में दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई की आख्या भी तलब की है। जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम ने 11 जुलाई को तहसील सदर फिरोजाबाद का निरीक्षण किया था। तहसील में निरीक्षण के दौरान तहसील में तैनात रामवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, न्याय लिपिक अजय यादव, नकल नवीस अंजुल सिंह, एडब्ल्यूबीएन कृति कुलश्रेष्ठ भी गैरहाजिर मिली थी। तहसील परिसर का निरीक्षण के समय तहसील परिसर में काफी गंदगी मिली थी तो शौचालय के गेट टूटे हुए पाए गए थे। इस दौरान तहसील में जगह जगह पर तंबाकू की पीक के निशान एवं अन्य खाम...