रुद्रपुर, मई 23 -- सितारगंज। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने पोस्ट ऑफिस और मंडी में आधार सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां अनियमितताएं मिलने पर चेतावनी दी। तहसीलदार शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस और मंडी पहुंचे। यहां केंद्रों में रेट लिस्ट नहीं थी। रिकॉर्ड भी रजिस्टरों में अंकित नहीं था। तहसीलदार ने शासन के तय निर्देशों का पालन नहीं करने पर संचालकों को फटकार लगाई। सख्त हिदायत देते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...