सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सदर तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी को अपनी पत्नी व दोनों बेटों से जान का खतरा है। तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने उनकी पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तहसीलदार की पत्नी ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है। सदर तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बबिता, बेटे हर्षित मणि त्रिपाठी और सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने व्हाट्सएप पर अपशब्द कहे और मारने की धमकी दी। तहरीर में यह भी लिखा है कि वह पत्नी-बच्चों के भरण पोषण के लिए हर माह खर्च भी देते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस तीनों के खिलाफ 352 व 351 (3) के तहत दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। तहसीलदार की पत्नी ने भी पुलिस को तहरीर देकर पति के ख...