बदायूं, जून 14 -- बिल्सी। तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम से मिले और तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की। बार के महासचिव वागीश माहेश्वरी समेत वकीलो ने डीएम को बताया कि तहसीलदार द्वारा आम जनता व अधिवक्ताओं के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। उक्त तहसीलदार पूर्व में भी तैनात रह चुके है। उस दौरान भी उनकी कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा 45 दिन तक उनके कोर्ट का बहिष्कार किया था। तब पूर्व डीएम मनोज कुमार ने उनका स्थानांतरण यहां किया था। अब पिछली 24 मई से उनकी कार्यशैली को लेकर वकीलों द्वारा उनके कोर्ट का बहिष्कार किया जा रहा है। उन्होनें डीएम से मांग की जब तक उनका स्थानांतरण अन्य तहसील को नहीं हो जाता है तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर बार के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिं...