मऊ, सितम्बर 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन ने तहसीलदार पर दुर्व्यवहार किए जाने, पत्रावलियों में बिना सुनवाई के आदेश पारित करने सहित अन्य समस्याओं के बाबत सोमवार को तहसील में धरना दिया। कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी और मंत्री उमाशंकर यादव के नेतृत्व में धरनारत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के कार्यप्रणाली के विरोध में रोष व्यक्त किया। सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक यह धरना एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार चलता रहेगा। इस बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार ने दूरभाष पर बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लगाया गया है यह आरोप बे-बुनियाद है। वरासत, वसीयत, धारा 67 का अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। जबकि हम मौके पर ...