मऊ, सितम्बर 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन का तहसीलदार पर दुर्व्यवहार किए जाने, पत्रावलियों में बिना सुनवाई के आदेश पारित करने आदि समस्याओं के बाबत कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने बैठक करके तहसीलदार के स्थानांतरण होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया। इस बीच तहसील प्रांगण में घूमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी और मंत्री उमाशंकर यादव के नेतृत्व में धरनारत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के कार्यप्रणाली के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी किया। सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक यह धरना एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार चलता रहेगा। धरने में अली इमदाद जैदी, आफताब अहमद, आरशे आलम, विजय कुमार, संजय शर्मा, मु...