उरई, अप्रैल 27 -- कालपी, संवाददाता। कोतवाली कालपी में प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की मौजूदगी तथा तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 6 मामले प्रस्तुत किए गए। जिसमें दो मामलों को मौके पर निसारित कर दिया गया। जबकि अन्य मसलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें मौके पर भेजी गई है। शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर शिकायते प्रस्तुत की गई है। मोहल्ला आलमपुर निवासिनी महिला छिद्दन ने विपक्षियों के खिलाफ घर का फर्जी बैनामा करने की शिकायत की। सगीर अहमद अंसारी निवासी मोहल्ला दमदमा ने घर के में गेट में विपक्षी के द्वारा आनें जाने में बाधा उत्...