मुजफ्फर नगर, मई 4 -- तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर प्रभारी मंत्री की नाराजगी का खामियाजा तहसीलदार को भुगतना पड़ गया। प्रभारी मंत्री के आदेश पर तहसीलदार के दफ्तर व कोर्ट पर ताला लगा दिया गया है। दफ्तर का ताला लगा होने के बाद से फरियादी परेशान नजर आएं। अधिकारी ने मामले की जांच के बाद ही ताला खोले जाने की जानकारी दी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने तहसील पहुंच कर औचक निरीक्षण किया था। लेखपाल,कानूनगोयान, के अलावा तहसील में रखे रिकार्ड व सरकारी की योजनाओं की जनता को जानकारी देने के बारे में संवाद किया था। निरीक्षण के दौरान तहसील के अधिवक्ता प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील राम भरोसे चल रही है। तहसीलदार अपने आवास से ही दफतर चला रही है, इनको दफतर की कोई जरूरत...