देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। गुरूवार को सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा के स्थानांतरण की मांग तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के तानाशाही पूर्ण रवैये एवं नायब तहसीलदार सदर शिवेंद्र कौडिल्य द्वारा कर्मचारियों को लामबंद कर गांवों में चौपाल लगाकर जनता का उत्पीड़न करने की मांग को लेकर 29वें दिन धरना, प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब-तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र ने कहा कि एक महीने से अधिवक्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर माइक लगातार धरना, प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। तहसील में फाइल गायब करने से ...