कौशाम्बी, मई 3 -- सैनी थाना क्षेत्र के चतुरीपुर निवासी चेतमन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उसने गांव में कराए गए विकास कार्यों के बाबत आरटीआई से जानकारी मांगी थी। इसके बाद शुक्रवार को डीएम से भी विकास कार्यों में मनमानी किए जाने की शिकायत की थी। आरोप है कि इसी बात से प्रधान नाराज हो गया। शनिवार की सुबह उसने घर पर आकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। पीड़ित इसकी शिकायत लेकर सिराथू तहसील समाधान दिवस में गया तो आरोपी वहां भी मिल गया। उसने पीड़ित के साथ उसके बेटे सतीश को भी जानलेवा धमकी दी। पीड़ित का बेटा तहसीलदार का ड्राइवर है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...