हापुड़, जुलाई 22 -- हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने तहसीलदार सदर पर अशोभनीय व्यवहार व अन्य आरोप लगाते हुए तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। तहसीलदार न्यायालय के दरवाजे की कुंडी लगा दी। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तहसीलदार को अविलम्ब हटाने की मांग की। डीएम को संबोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। वहीं इस मांग को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। दस्तावेज लेखक तहसील संघ ने भी अधिवक्ताओं की मांग का समर्थन किया। सोमवार की सुबह को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के साथ अनेक अधिवक्ता कचहरी से नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। तहसीलदार न्यायालय के गेट की कुंडी लगा दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैन...