गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हत्या की धमकी और अवैध असलहा दिखाकर भयभीत करने का मामला सामने पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया गया और जब उसने इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया तो आरोपियों ने खुलेआम धमकाते हुए समझौते का दबाव बनाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रईसपुर गांव में रहने वाले हरिशंकर का कहना है कि उनकी करीब तीन बीघा जमीन दुहाई हाईवे पर स्थित है। अखिलेश शुक्ला और भंवर सिंह सहित कुछ अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और 18 मार्च 2025 को उनकी जमीन आपस में बेच दी। धोखाधड़ी के खिलाफ उन्होंने सिविल न्यायालय में वाद दायर किया तथा साथ ही जमीन के दाखिल-खारिज की प्रक्रिया रुकवाने के लिए नायब तहसीलदार कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया ...